लद्दाख घूमने गए युवक की ऑक्सीजन की कमी से मौत
लद्दाख घूमने गए युवक की ऑक्सीजन की कमी से मौत
लेह लद्दाख घूमने गए शहर के द्वारिकापुरी निवासी युवक की मौत हो गई। लद्दाख में आक्सीजन की कमी के कारण 27 वर्षीय चिन्मय भारद्वाज (हनु ) को खून की उल्टी हो गई, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया। बुधवार देर रात मृतक के शरीर को मुजफ्फरनगर लाया गया, जिसके बाद गुरुवार दोपहर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ। शहर के द्वारिकापुरी निवासी पराग शर्मा एमजी पब्लिक स्कूल में शिक्षक है। उनकी पत्नी प्रियंका शर्मा एसडी पब्लिक स्कूल की सीनियर विंग में शिक्षिका है। उनका इकलौता पुत्र चिन्मय भारद्वाज (हनु ) दोस्तों के साथ लेह लद्दाख घूमने के लिए गया था। बुधवार की रात परिजनों को सूचना मिली की उनके पुत्र की तबीयत बिगड़ गई। इससे परिवार के लोग चिंता में पड़ गए। कुछ देर बाद ही मौत की सूचना भी आ गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सुबह तक सूचना परिजनों और स्कूल तक पहुंच गई, जिसके बाद उनके घर पर शिक्षकों का पहुंचना शुरू हो गया। दोपहर बाद चिन्मय भारद्वाज की अंतिम यात्रा शमशान घाट पहुंची, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। एमजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि उनके विद्यालय के शिक्षक पराग शर्मा का चिन्मय भारद्वाज इकलौता पुत्र था, जिसकी लद्दाख में आक्सीजन की कमी से मौत हुई है। वह एमजी पब्लिक का विद्यार्थी रह चुका है। हाल ही में उन्होंने बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी। उन्होंने बताया कि यह घटना उनके परिवार के साथ उनसे जुडे सभी शिक्षकों के लिए बहुत दुखद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।