जिले से 261 श्रमिकों को 13 बसों से रवाना किया
Muzaffar-nagar News - --पंजाब और हरियाणा की ओर से आने वाले बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को रोककर बसों से रवाना...
पंजाब और हरियाणा की ओर से पैदल व साइकिलों पर आ रहे श्रमिकों का रेला उत्तराखंड और सहारनपुर की ओर से जिले में लगातार पहुंच रहा है। मुख्य सड़कों पर प्रशासन के अधिकारियों ने श्रमिकों को रोककर पहले क्वारंटाइन सैंटरों पर उनका थर्मल स्कैनिंग कराकर परीक्षण किया और भोजन आदि कराने के बाद उन्हें बसों से रवाना किया।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त) आलोक कुमार ने बताया कि जिले में पहुंचे कुल 261 श्रमिकों को 13 बसों से रवाना किया गया। इनमें से 73 बिहार के निवासी है जबकि 188 पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। बिहार निवासी कामगारों व श्रमिकों को बिहार बार्डर पर छोडा जाएंगा। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों के निवासी वहां के जिला प्रशासन के निर्देश पर बनाए गए स्थान तक पहुंचाएं जाएंगे। मुजफ्फरनगर से पिछले दस दिनों में बसों से चार हजार से अधिक श्रमिकों को रवाना किया जा चुका है जबकि हजारों श्रमिक साइकिलो व पैदल ही आगे की ओर निकल चुके हैं। प्रशासन के मुख्य मार्गो पर बैरियर लगे होने के कारण श्रमिक नहर की पटरियों व ग्रामीण सडकों से होकर आगे की ओर निकल जाते हैं। हालांकि मुजफ्फरनगर में पिछले सप्ताह बिहार के छह श्रमिकों की मौत होने के बाद से प्रशासन अलर्ट पर है और दिनरात श्रमिकों को रोककर उनके जाने के लिए बसों की व्यवस्था कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।