जिला जेल में 9 बंदियों व 9 बिजलीकर्मियों समेत 26 कोरोना पॉजिटिव मिले
--जिला जेल में नौ बंदियों के पॉजिटिव आने पर जिला कारागार में बैरिको व अस्पताल को कराया गया...
जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। सोमवार को जिले में कुल 26 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें नौ जिला जेल के बंदी हैं तो नौ बिजली विभाग के कर्मचारी हैं। परिक्रमा मार्ग पर जिस भवन में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता का कार्यालय है उसका मकान मालिक भी कोरोना संक्रमित मिला है। इनमें से अधिकांश पुराने संक्रमण की कांटेक्ट चेन से है लेकिन चिंताजनक बात यह है कि रैंडम सैंपलिंग वाले तीन लोग भी अलग अलग मौहल्लों से कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर जिले में एक्टिव केस की संख्या 98 हो गई है। जबकि 254 मरीज ठीक हो चुके हैं। सोमवार को जिले में कुल 265 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें कुल 26 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 239 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में 9 जिला कारागार से संबंधित हैं। नौ बिजली विभाग के कर्मचारी हैं। इसके साथ ही एक्सईएन तृतीय डिवीजन के कार्यालय भवन का मकान मालिक भी कोरोना संक्रमित मिला है। बिजली विभाग के तीन कर्मचारियों के रविवार को कोरोना संक्रमित मिलने पर बिजली विभाग के तीस से अधिक कर्मियों के कोरोना सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे। इनमें से मकान मालिक समेत कुल दस कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा एक मीरांपुर निवासी भी कोरोना संक्रमित मिला है। सोमवार को आई रिपोर्ट में एक कोरोना संक्रमित एसबीआई कालोनी से मिला है। यह पूर्व में मिले कोरोना संक्रमित की कांटेक्ट चेन में शामिल है। रसूलपुर दभेडी, लोहा मंडी और साकेत कालोनी में भी एक एक कोरोना संक्रमित मिला है। यह तीनों ही रैंडम सैंपलिंग वाले हैं जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
सिविल लाइन्स इलाके में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह भी पूर्व में मिले एक पॉजिटिव की कांटेक्ट चेन में शामिल हैं। पिछले दो दिनों में जिले में कोरोना ने अपना कहर बरपाया है। जिले में दो दिनों में कोरोना के 59 केस मिल चुके हैं। जिले में अब कुल 98 कोरोना संक्रमित एक्टिव केस हो गए हैं, जबकि 264 ठीक हो चुके हैं। --नवाबगंज निवासी व्यक्ति की मौत मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण से नगर के नवाबगंज मौहल्ला निवासी एक व्यक्ति की मौत होने की खबर भी है। इसे मिलाकर जिले में कोरोना से अब तक मरने वालो की संख्या 16 हो गई है। हालांकि इनमें से चार ही केवल जिले में मरे हैं जबकि 12 अन्य मेरठ, एम्स ऋषिकेश या चंडीगढ़ में मरे हैं। मौत के आंकड़े को लेकर प्रशासन नौ लोगों की पुष्टि करता रहा है। कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या इससे अधिक है।
संक्रमित एक बंदी को रविवार को कर दिया गया था रिहा मुजफ्फरनगर। संवाददाता जिला कारागार में लगातार कहर बरपा रहा कोरोना वायरस बंदियों को संक्रमण का शिकार बना रहा है। सोमवार आयी रिपोर्ट में जेल के 9 बंदी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब तक कुल 17 बंदी पॉजिटिव पाए जा चुके है। चिंता की बात यह है कि संक्रमित एक बंदी की रविवार को जेल से रिहाई भी हो गयी है।। उसके परिवार का सैम्पल लिया जाएगा। जनपद में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जेल में भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए है। सोमवार को जिला कारागार की क्वारंटाइन बैरक में बंद 9 बंदियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। एक साथ 9 बंदियों के पॉजीटिव आने से जेल प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। संक्रमित बंदियों में एक बंदी की रविवार को रिहाई हो गयी है। वह तितावी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जमानत पर छूटे बंदी की जानकारी कर उसके परिवार का भी सैम्पल लिया जाएगा। आठ बंदियों को कोविड एल-1 अस्पताल भिजवा दिया गया है। जेल में कोरोना का संक्रमण बढते देखकर अन्य बंदियों के भी सैम्पल कराए जा रहे है। जेल अधीक्षक एके सक्सैना ने एक साथ 9 केस मिलने पर सोमवार शाम जिला कारागार में सैनिटाइजेशन कराया है। जेल की सभी बैरकों, अस्पताल को सैनिटाइज किया गया है। जेल में बंदियों की अधिक संख्या कोरोना का संक्रमण बढा सकती है। अब तक जेल में जिला कारागार के 15 व अस्थाई जेल के दो बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।