Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़muslim yuvak ne dulhe ke samne pakda dulhan ka hath Relatives kept feasting chaos at wedding reception

मुस्लिम युवक ने दूल्हे के सामने पकड़ा दुल्हन का हाथ, दावत उड़ाते रहे रिश्तेदार, शादी के रिसेप्शन में बवाल

  • बरेली जिले के भोजीपुरा में शादी के रिसेप्शन में उस समय बवाल हो गया जब एक मुस्लिम युवक ने दुल्हन का हाथ पकड़ लिया। रिश्तेदार दावत उड़ाते रहे और इधर मारपीट होती रही।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 19 Dec 2024 03:36 PM
share Share
Follow Us on

शादी-बारात का सीजन फिलहाल खत्म हो गया, लेकिन दूल्हा-दुल्हन को लेकर आए दिन हो रही मारपीट और बवाल के किस्से थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यूपी के बरेली जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद लड़के वालों ने रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन को नाते-रिश्तेदार आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। एक तरफ दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठा था तो दूसरी ओर रिश्तेदार दावत उड़ा रहे थे।

कार्यक्रम में दूर-दराज के अलावा गांव के लोग भी शामिल हुए थे। इसी बीच गांव का एक युवक भी कार्यक्रम में पहुंच गया जो कि मुस्लिम था। वह दूल्हा-दुल्हन के पास स्टेज पर पहुंच गया। मुस्लिम युवक ने दूल्हे के सामने ही दुल्हन का हाथ पकड़ लिया। जबरन हाथ पकड़े जाने से दुल्हन नाराज हो गई। यह देखकर दुल्हन के भाई ने विरोध किया तो बवाल हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट-पथराव हुआ। दुल्हन के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें:आधी रात को दुल्हन और उसकी मौसी ने कर दिया खेला, दूल्हा पहुंचा अस्पताल

भोजीपुरा के गांव भीकमपुर मिर्जापुर में एक युवक की शादी के बाद आयोजित प्रतिभोज का कार्यक्रम 16 दिसंबर की शाम आयोजित किया गया था। नवयुगल दूल्हा दुल्हन मंच पर बैठे थे। रिश्तेदार आशीर्वाद की रस्म पूरी कर रहे थे। पंडाल में खाना पीना भी चल रहा था तभी गांव का सलीम अपने भाई राजू और अन्य साथियों को लेकर पंडाल में पहुंच गया। आशीर्वाद देने के बहाने स्टेज पर चढ़ गया। आरोप है कि सलीम ने दुल्हन से जबरन हाथ मिलाया। स्टेज के पास खड़े दुल्हन के भाई ने विरोध किया तो सलीम झगड़ा करने लगा। सलीम व उसके भाई राजू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पथराव शुरू कर दिया। जिससे दुल्हन पक्ष की कार क्षतिग्रस्त हो गई। दुल्हन के चाचा सुरेश और दुल्हन पत्थर लगने घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:सिपाही संग शादी के लिए चाकू लेकर कोतवाली पहुंची प्रेमिका, युवती की जिद के आगे…

आरोपी जान से मारने की धमकी देकर घटनास्थल से फरार हो गए। भोजीपुरा पुलिस ने दुल्हन के पिता बैजू प्रेमी निवासी वहीपुर थाना बहेड़ी की तहरीर पर सलीम ,राजू व इनके अज्ञात साथियों निवासी भीकमपुर मिर्जापुर थाना भोजीपुरा के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि आरोपी को सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें