Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Muslim youths tried kidnap college going girl chased her and ran away with car in bareilly

मुस्लिम युवकों संग मिलकर कॉलेज जा रही छात्रा के अपहरण की कोशिश, पीछा किया तो दौड़ाई कार

  • बरेली में कॉलेज जा रही कक्षा नौ की छात्रा का एक युवक ने समुदाय विशेष के साथियों के साथ कार से अपहरण कर ले जाने की कोशिश की। हिंदू संगठन के लोगों ने सभी आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताMon, 18 Nov 2024 10:27 PM
share Share

बरेली में कॉलेज जा रही कक्षा नौ की छात्रा का एक युवक ने समुदाय विशेष के साथियों के साथ कार से अपहरण कर ले जाने की कोशिश की। हिंदू संगठन के लोगों ने सभी आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 14 वर्षीय बेटी एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है।

सोमवार सुबह वह अपनी बेटी को कॉलेज छोड़कर आए थे। पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे उन्हें सूचना मिली कि मिर्ची टोला निवासी यश मिश्रा, सुरखा बानखाना का मुजाहिद और इरशाद उसे कार में बैठाकर कहीं ले जा रहे हैं। इसी दौरान हिन्दू संगठन के लोगों ने कार में स्कूल ड्रेस में छात्रा को बैठे देखा तो उसे रोकने की कोशिश की। लड़कों ने कार दौड़ा दी लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर सभी को पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर तीनों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

संगठनों ने किया हंगामा

कोतवाली में मामला पहुंचने के बाद छात्रा के परिजन भी पहुंच गए। तहरीर लिखने के बाद छात्रा की मां ने कार्रवाई से मना कर दिया। इस पर हिन्दू संगठन के लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव बनाकर उन्हें कार्रवाई करने से मना किया है। इसे लेकर उन्होंने हंगामा किया और अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

छात्रा के दर्ज कराए जाएंगे बयान

कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। तीनों लड़कों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। यश मिश्रा छात्रा का परिचित है और इंटर का छात्र है।

स्कूल जा रही छात्रा को घेरा, बहादुरी से खुद को बचाया

बरेली में स्कूल जा रही कक्षा सात की छात्रा को रास्ते में एक व्यक्ति ने घेर लिया और पकड़ने की कोशिश की। मगर छात्रा बहादुरी दिखाते हुए उससे भिड़ गई और शोर मचा दिया। इस पर पास ही काम कर रहे लोग पहुंच गए तो आरोपी भाग निकला। सनराइज कॉलोनी निवासी शिक्षिका राखी गंगवार ने बताया कि वह क्योलड़िया के प्राथमिक स्कूल में पढ़ाती हैं। उनके स्कूल की पूर्व छात्रा अनामिका जो अब कक्षा सात में पढ़ती है, बुधवार सुबह स्कूल जा रही थी। छात्रा ने बताया कि रास्ते में काली पैंट-शर्ट पहने हुए एक व्यक्ति ने उसे घेर लिया और पकड़ने की कोशिश की। इस पर छात्रा ने शोर मचाते हुए उस पर हमला कर दिया तो कुछ ही दूरी पर काम कर रहे लोग पहुंच गए और आरोपी भाग निकला। शिक्षिका ने बताया कि वे लोग स्कूलों में बच्चों को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी देते हैं। यह उसका सार्थक परिणाम है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें