Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़murder of business couple sonbhadra incident near police station dead body found in blood

सोनभद्र में कारोबारी दंपति की हत्या, कोतवाली के पास हुई वारदात; खून से लथपथ मिला शव

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर प्राइवेट बस स्टैंड के पास सुबह बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी दंपति की बदमाशों ने हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।

Ajay Singh हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 12:12 PM
share Share
Follow Us on

Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र नगर के राबर्ट्सगंज कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर प्राइवेट बस स्टैंड के पास शनिवार की सुबह बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी दंपति की बदमाशों ने हत्या कर दी। कमरे में खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। हत्या करने के बाद बदमाश बाहर से दरवाजे में सिटकनी लगाकर फरार हो गए। जानकारी होने पर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।

राबर्ट्सगंज के ब्रह्म नगर के गली नंबर तीन निवासी 46 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पटेल उर्फ गुड्डू और उनकी 42 वर्षीय पत्नी मंजू देवी राजश्री सिनेमा हॉल के बगल में प्राइवेट बस स्टैंड के समीप अपने आवास में रहते थे। दोनों शुक्रवार की रात भोजन के बाद घर में सोए थे। उनके दो बच्चे प्रतीक्षा और प्रियांशु वाराणसी में रहकर पढ़ते हैं। शनिवार की सुबह करीब दस बजे बेटे प्रियांशु ने पिता धर्मेंद्र और मां को कई बार फोन किया, लेकिन दोनों ने फोन रिसीव नहीं किया। तब प्रियांशु ने अपने मामा सुनील कुमार पटेल को फोन कर बताया कि पापा और मां दोनों लोग फोन नहीं उठा रहे हैं। सुनील ने मौके पर जाकर देखा तो दरवाजा बंद था और आगे से सिटकनी लगी हुई थी। वह वापस लौट गए।

कुछ देर बाद दोबारा पहुंचकर दरवाजे की सिटकनी खोलकर अंदर घुसे तो नजार देख होश उड़ गए। दरवाजे के पास में ही बहन मंजू का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था और बेड पर धर्मेंद्र का। दोनों के शरीर पर किसी धारदार हथियार से कई स्थानों पर वार किया गया था। सुनील ने इसकी सूचना आसपास के लोगों के साथ पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सीओ डॉक्टर चारु द्विवेदी, राबर्ट्सगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय, चौकी प्रभारी नगर राम सिंघासन शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद एडीएशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह, एसपी डा.यशवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी कमरे से साक्ष्य इकठ्ठा किया। हत्या करने के बाद बदमाश सीसीटीवी का डीवीआर भी उठाकर ले गए। एसपी डा.यशवीर सिंह ने कहा कि दंपति की हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें