मम्मी से कह दो, ऑफिस से चप्पलें उठाकर प्लॉट में फेंक दें, पत्नी से फोन पर बोला हत्यारोपी, ऑडियो वायरल
- यूपी के मैनपुरी में दलित युवती की रेप के बाद हत्या कर दी गई। हत्यारोपी के घर युवती की चप्पलें मिलीं। पूछताछ में आरोपी सकपका गया और उसने पत्नी से फोन करके बोला कि चप्पलें उठाकर प्लॉट में फेंक दें। इसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है।
मैनपुरी जिले के कस्बा करहल में दलित युवती की हत्या के दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। इस घटनाक्रम से पूरा करहल ही नहीं बल्कि जनपद सकते में है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतका का शव परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवती की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार को ढ़ांढ़स बंधाने पहुंच रहे हैं। घटना के बाद से ही युवती की हत्या से राजनीतिक तापमान गर्माया हुआ है। गुरुवार को भी नेताओं ने घटना की निंदा की।
कस्बा के एक मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय युवती को घर से ले जाकर दुष्कर्म किया गया और गला घोंटकर व पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने उसका शव एक बोरे में बंद किया और कस्बा से पांच किमी. दूर एक गांव के निकट ले जाकर फेंक दिया। जब युवती घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने युवती को ले गए आरोपी प्रशांत यादव पुत्र भूपेंद्र यादव से पूछताछ की। तो आरोपी इधर-उधर की बातें करने लगा। चूंकि युवती का भाई प्रशांत के घर जाकर युवती को तलाश करने पहुंचा था जहां उसकी चप्पले पड़ी मिली थी। इस संबंध में प्रशांत से बात की गई तो वह घबरा गया और उसने अपने फोन से अपनी पत्नी से कहा कि वो मम्मी से कहकर युवती की चप्पलें खाली प्लॉट में फिकवा दें। इस आशय का आरोपी और उसकी पत्नी से जुड़ा एक ऑडियो भी वायरल हुआ। प्रशांत से पूछताछ के दौरान परिजनों ने उसका मोबाइल छीन लिया था जिससे इस ऑडियो का खुलासा हुआ।
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कर रही जांच
पूरे घटनाक्रम में प्रशांत के अलावा उसका साथी डा. मोहन कठेरिया भी शामिल था। परिजनों ने इस बात का खुलासा कर उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई है। करहल थाना प्रभारी कैलाश बाबू का कहना है कि दोनों की गिरफ्तारी घटना वाली रात ही कर ली गई थी। गुरुवार को उन्हें जेल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट की जांच चल रही है। हालांकि जब पंचनामा भरा गया तब मृतका के शरीर पर दस से अधिक चोटों के निशान मिले थे। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट की जांच के बाद सामने आएगा कि उसे किस तरह मारा गया।