मम्मी! मैं आपका गंदा बच्चा…कहकर लगाई फांसी; टीचर ने मां से की थी शिकायत
- दिलखुश घर के पास स्थित सीएचएस एजूकेशन सेंटर में नौवीं का छात्र था। मामा संतोष सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दिलखुश स्कूल में था। दोपहर में उसकी मां नीतू स्कूल में फीस जमा करने पहुंचीं। जहां शिक्षिका ने कहा कि दिलखुश पढ़ाई में अच्छा नहीं है। इसके बाद से ही वह गुमसुम हो गया।
Suicide in Kanpur: शिक्षिका ने मां से छात्र की शिकायत कर दी। कहा-दिलखुश पढ़ाई नहीं करता। डांटने पर स्कूल से भाग जाता है। बच्चा इससे इतना आहत हुआ कि घर लौटने के बाद उसने घर की तीसरी मंजिल में ड्रम पर चढ़ कर फांसी लगा ली। स्कूल से आने के बाद वह अपनी मां से कहता रहा कि मैं आपका गंदा बच्चा हूं। बच्चे के फंदे पर झूलते ही ड्रम गिरा तो मां इसे बेटे की शरारत समझा। चार घंटे तक बेटा नहीं उतरा तो मां पहुंची। लेकिन तब तक बेटा दुनिया से जा चुका था।
घटना कानपुर की है। कानपुर देहात के गांव बैना गांव निवासी सैन्यकर्मी कमल जम्मू में तैनात हैं। तात्याटोपे नगर में पत्नी नीतू दो बच्चों 15 वर्षीय दिलखुश उर्फ बिट्टू और छोटे बेटे कृष्णा के साथ रहती हैं। दिलखुश घर के पास स्थित सीएचएस एजूकेशन सेंटर में नौवीं का छात्र था। मामा संतोष सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दिलखुश स्कूल में था। दोपहर में उसकी मां नीतू स्कूल में फीस जमा करने पहुंचीं। जहां शिक्षिका ने कहा कि दिलखुश पढ़ाई में अच्छा नहीं है। इसके बाद ही वह गुमसुम हो गया।
यह भी पढ़ें: 4 साल पहले ससुराल से अचानक गायब हुई महिला भारत-पाकिस्तान बार्डर पर मिली, बीएसएफ ने पकड़ा
ड्रम गिरा तो मां शरारत समझती रही
मामा संतोष के मुताबिक दिलखुश स्कूल से लौटने के बाद बिना कुछ खाए ऊपर कमरे में चला गया। दोपहर करीब तीन बजे ऊपर ड्रम गिरने की आवाज आई। छोटे भाई कृष्णा ने मां को बताया। लेकिन मां ने यह कहकर बात टाल दी कि दिलखुश ऊपर कोई शैतानी कर रहा है। काफी देर बाद कृष्णा ऊपर पहुंचा तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। करीब चार घंटे बाद नीतू ऊपर पहुंचीं। कोई आवाज न आने पर पड़ोसियों को जानकारी दी। दरवाजा तोड़ कर लोग अंदर पहुंचे तो शव लटकता पाया।
यह भी पढ़ें: दोस्त ने ब्लैकमेल कर नर्सिंग की छात्रा से किया रेप, दूरी बनाते ही माता-पिता को भेजा वीडियो
मुझे भगोड़ा कहती है टीचर
मामा संतोष ने कहा कि अगस्त में टीचर की डांट के बाद दिलखुश स्कूल से घर न जाकर कानपुर देहात में बाबा-दादी के घर पहुंच गया था। परिजनों ने स्कूल टीचर से प्रताड़ित न करने को कहा था। इसके बाद टीचर उसे स्कूल में भगोड़ा कहकर बुलाती थीं। शिकायत के बाद वह तनाव में आ गया। स्कूल से आने के बाद वह मां से कहता रहा कि मैं आपका गंदा बच्चा हूं। आपका अच्छा बच्चा नहीं हूं। एसओ गुजैनी विनय तिवारी ने बताया कि शनिवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ है।