मुझे अल्लाह से डर लगता है, इन सरकारों से नहीं, सांसद का इमरान मसूद का वीडियो वायरल
- सोशल मीडिया पर सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का 29 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इमरान मसूद कह रहे हैं कि मुझे अल्लाह से डर लगता है, मैं इन सरकारों से नहीं डरता हूं।

सोशल मीडिया पर सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का 29 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इमरान मसूद कह रहे हैं कि मुझे अल्लाह से डर लगता है, मैं इन सरकारों से नहीं डरता हूं। इसीलिए मैं इतनी मजबूती से अपनी बात कह रहा हूं। चाहे मुझे पूरा गांव छोड़ दे, मैं फिर भी अकेला ही हक की बात करूंगा। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
वीडियो किसी गांव में हो रही पंचायत का बताया जा रहा है, जिसमें सांसद इमरान मसूद कुछ लोगों के बीच बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें वह पूरे जोश के साथ बोल रहे हैं कि मुझे अल्लाह से डर लगता है, इन सरकारों से मुझे डर नहीं लगता है। मैं हमेशा हक की बात करूंगा। अगर पूरे गांव ने भी मुझे छोड़ दिया, तब भी अकेला ही हक की बात करूंगा। मैं अल्लाह से डरता हूं और सरकारों से नहीं। इसीलिए इतनी मजबूती से अपनी बात कह रहा हूं।
यह वीडियो बुधवार सुबह इमरान मसूद के सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया गया है। इस संबंध में सांसद इमरान मसूद से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो कब और कहां है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन वीडियो में वह हक की बात कह रहे हैं। कहा कि अल्लाह और भगवान एक ही है। उनसे सभी को डर लगता है। इसमें मैं किसी तरह की कोई गलत नहीं कह रहा हूं।
बता दें कि सांसद इमरान मसूद आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। पिछले दिनों भी इनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें यह भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए भी दिख रहे हैं। इन वीडियो की वजह से इमरान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं।