Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mujhe 72 nahin sirph do hoor hi kafi hain bjp leader caught in colorful mood audio viral after he filed honeytrap case

‘मुझे 72 नहीं सिर्फ दो हूर ही काफी’, रंगीन मिजाजी में फंसा BJP नेता; पहले दर्ज कराया था हनीट्रैप का केस

  • बार-बार हनीट्रैप का शोर उठाने वाला भाजपा नेता अब रंगीन मिजाजी के चक्कर में फंस गया है। उसका महिला नेत्री से बातचीत का अश्लील और गाली गलौज से भरा कथित ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें महिला नेत्री से कहा जा रहा है कि मुझे 72 नहीं सिर्फ दो हूर ही काफी हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, बरेली। हिन्‍दुस्‍तानSat, 9 Nov 2024 08:29 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के बरेली में बार-बार हनीट्रैप का शोर उठाने वाला भाजपा नेता रंगीन मिजाजी के चक्कर में बुरा फंस गया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी का महिला नेत्री से बातचीत का अश्लील और गाली गलौज से भरा कथित ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें महिला नेत्री से कहा जा रहा है कि मुझे 72 नहीं सिर्फ दो हूर ही काफी हैं। दावा किया जा रहा है कि यह आवाज अनीस अंसारी की है। ऑडियो ने भाजपा में बरेली से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा दिया है। मामला तूल पकड़ते ही अनीस ने खुद ही पद से मुक्त करने के लिए भाजपा महानगर अध्यक्ष को पत्र सौंप दिया है। हालांकि शुक्रवार देर रात तक पार्टी ने अनीस के पत्र पर कोई निर्णय नहीं किया है।

अनीस अंसारी ने 10 अक्तूबर को महिला नेत्री के खिलाफ बारादरी थाने में हनीट्रैप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। एक दिन पहले अनीस ने बिथरी थाने में दो यूट्यूबर आशीष मैसी और डॉ. सैयद शाहबुद्दीन के खिलाफ महिला के उत्पीड़न की वीडियो वायरल करने की धमकी देने और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। शुक्रवार को भाजपा नेता अनीस अंसारी महिला नेत्री की बातचीत का अश्लील ऑडियो वायरल हुआ। एक के बाद एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए।

कथित ऑडियो में अनीस अंसारी अश्लील भाषा और गाली गलौज का इस्तेमाल कर रहा है। ऑडियो वायरल होते ही बरेली से लखनऊ तक पार्टी में हड़कंप मच गया। लखनऊ से नेताओं ने महानगर संगठन के पदाधिकारियों से पूछताछ शुरू कर दी। रात तक मामला तूल पकड़ गया। रात में ही अनीस अंसारी ने पार्टी ऑफिस पहुंचकर महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना को पत्र सौंपकर पदमुक्त करने को कहा है।

अनीस ने मेरा तलाक कराया अब अपना नहीं रहा

महिला नेत्री का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें फरहा ने अनीस अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला कह रही है कि अनीस शादी का झांसा देकर मेरा तलाक करा दिया। तलाक होने के बाद अब मुझे नहीं अपना रहा। महिला अनीस अंसारी से निकाह अब भी निकाह करने की इच्छा जता रही है।

ऑडियो की खास बातें

  • मेरे साथ लखनऊ चलोगी तो मौज करोगी
  • हम अपनी बातों के बादशाह रहे हैं
  • पहले वाले को इस्तीफा दे, अभी करूंगा निकाह
  • मुझे 72 नहीं सिर्फ दो हूर ही काफी
  • आप मेरी छोटी बेगम हो

अनीस अंसारी की सफाई

अनीस अंसारी का कहना है कि ऑडियो पूरी तरह फर्जी है। ऑडियो में मेरी आवाज की नकल की गई है। मैंने उस महिला की मदद जरूर की थी। मेरे उसके साथ किसी तरह के संबंध नहीं हैं। मैं ऑडियो की जांच के लिए तैयार हूं। मैंने उस महिला के खिलाफ हनीट्रैप का मुकदमा दर्ज कराया था। मुझे बदनाम करने की एक गैंग साजिश कर रहा है।

क्‍या बोले भाजपा के महानगर अध्‍यक्ष

भाजपा के महानगर अध्‍यक्ष अधीर सक्‍सेना ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी ने दायित्व से मुक्त करने के लिए पत्र मुझे दिया है। मैं शनिवार को नेतृत्व को अवगत कराऊंगा। जो निर्देश मिलेंगे उनका अनुपालन कराया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें