Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़More than 16 thousand applications were received in 5 days for liquor and cannabis shops

शराब और भांग दुकानों के लिए 5 दिन में आए 16 हजार से ज्यादा आवेदन, इस दिन होगी ई-लॉटरी

यूपी आबकारी विभाग को शराब और खुदरा भांग दुकानों की ई-लॉटरी के लिए 16,758 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकी प्रोसेसिंग फीस के रूप में विभाग ने कुल 84.95 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 6 मार्च को ई लॉटरी आएगी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ, हिन्दुस्तान टाइम्सWed, 19 Feb 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
शराब और भांग दुकानों के लिए 5 दिन में आए 16 हजार से ज्यादा आवेदन, इस दिन होगी ई-लॉटरी

यूपी आबकारी विभाग को प्रदेशभर से देशी शराब की दुकान, कंपोजिट दुकान, मॉडल दुकान और खुदरा भांग दुकानों की ई-लॉटरी के लिए 5 दिन में 16,758 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 19 फरवरी तक प्रोसेसिंग फीस के रूप में विभाग ने कुल 84.95 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि आबकारी नीति 2025-26 के तहत उत्तर प्रदेश की सभी 27,308 मदिरा एवं भांग फुटकर दुकानों का पंजीयन 14 फरवरी, 2025 से प्रारंभ हो गया था।

पंजीकरणों के साथ आवेदन 17 फरवरी से शुरू हुए और ऑनलाइन पोर्टल (exciseelotteryup.upsdc.gov.in) के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम 27 फरवरी को शाम 5 बजे तक है। लॉटरी की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, जिससे आवेदक दस्तावेज जमा कर सकते हैं और फीस प्रोसेसिंग कर सकते हैं। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाला 21 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है। लाइसेंसधारियों के पारदर्शी चयन को सुनिश्चित करते हुए ई-लॉटरी 6 मार्च को आयोजित की जाएगी। वहीं, चयनित लोगों के पास 2026-27 में नवीनीकरण का विकल्प भी होगा।

इस बीच यूपी आबकारी विभाग ने जनता को एक फर्जी वेबसाइट (upexciseelotteryupsdcgovco.in) के बारे में सतर्क किया है यह साइट आधिकारिक ई-लॉटरी प्लेटफॉर्म के रूप में धोखाधड़ी कर रही है। विभाग ने अपने आधिकारिक X (अकाउंट के माध्यम से स्पष्ट किया कि यह वेबसाइट सरकार से संबद्ध नहीं है और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है।

आबकारी मंत्री का दावा- एक बूंद भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ

उधर, प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को दावा किया कि साल 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से आबकारी विभाग में "एक बूंद भी भ्रष्टाचार नहीं" हुआ है।

अग्रवाल ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों में पार्टी के चुनाव अभियान के लिए धन जुटाने के वास्ते शराब माफिया के अनुसार आबकारी नीति बनाई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें