Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादyoung man came to meet his girlfriend wearing burqa locals caught him outside mosque and then thrashed him

बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने आया युवक, मोहल्ले वालों ने मस्जिद के बाहर पकड़ा, फिर कर दी धुनाई

  • यूपी के मुरादाबाद में प्रेमिका से मिलने के लिए एक युवक बुर्का पहनकर पहुंचा। मोहल्ले के लोगों ने मस्जिद के बाहर युवक को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 04:51 PM
share Share

यूपी के मुरादाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति बुर्का पहनकर निकला। मोहल्ले वालों को शक हुआ तो उसे रोक लिया। मोहल्ले वालों ने चेहरा दिखाने को कहा तो युवक कुछ बोला ही नहीं। इसके बाद लोगों ने जबरन उसका बुर्का हटाया। बुर्का हटने के बाद लोग दंग रह गए। मोहल्ले वालों ने युवक को पकड़कर पीट दिया। मोहल्ले वालों ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा था। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बुर्का पहनकर आया था, लेकिन वह पकड़ा गया। पिटाई के दौरान युवक के पास से एक नकली पिस्टल भी मिली। इसके बाद पुलिस को बुलाकर युवक को सौंप दिया गया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

भोजपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपलसाना के मोहल्ला नूरी मस्जिद में एक युवक बुर्का पहनकर घुस आया। मोहल्ले के लोगों को जब शक हुआ तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया। काफी देर तक पहले तो युवक कुछ बोला नहीं जब उसका चेहरा खोला तो महिला की जगह लड़का निकला। यह देख मोहल्ले वाले आग बबूला हो गए। पहले तो कुछ देर तक मोहल्ले के लोग ही युवक से उसका नाम पूछते रहते और आधार कार्ड मांगा, लेकिन युवक टाल-मटोल करता रहा। इस दौरान कुछ लोगों ने जबरन युवक की तलाशी लेनी शुरू कर दी तो युवक के पास से एक सिगरेट जलाने वाला नकली पिस्तौल निकली। 

असली पिस्टल समझकर लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। मोहल्ले वालों की पूछताछ में पता चला कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बुर्का पहनकर आया था, लेकिन मस्जिद में घुसने के चक्कर में वह पकड़ा गया। पुलिस के पहुंचने के बाद आरोपी युवक को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। पहले तो गांव के लोग पिस्टल देखकर डर गए, लेकिन जब बारीकी से देखा तो वह नकली थी। थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक का नाम चांद भुरा निवासी अकबरपुर है, जिससे अभी पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें