हादसे में घायल युवक आंधी-बारिश के बीच घंटों सड़क पर तड़पता रहा, मौत
Moradabad News - मुरादाबाद। मझोला थानाक्षेत्र में देर रात सड़क पार कर रहे मजदूर को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला...
मुरादाबाद। मझोला थानाक्षेत्र में देर रात सड़क पार कर रहे मजदूर को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मजदूर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद वह घंटों तक सड़क पर खून से लथपथ पड़ा रहा। गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
सड़क हादसे का शिकार हुआ 36 वर्षीय वीरभान पुत्र डालचंद मझोला थानाक्षेत्र के गांव मंगूपुरा का निवासी था। वह मजदूरी करके पत्नी लक्ष्मी और तीन बेटियों काजल, प्रीति और वंदना का पालन पोषण करता था। बुधवार सुबह भी वह काम पर गया था। ड्यूटी खत्म करने के बाद देर रात वीरभान पैदल ही अपने घर लौट रहा था। वह ऑटो से अपने गांव पहुंचा और घर जाने के लिए सड़क पार करने लगा। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने वीरभान के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। खबर मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। रोते बिलखते परिजन तत्काल मौके पर पहुंच गए। इस बीच पुलिस भी घटनास्थल पर आ गई। परिजन घायल वीरभान को लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे मगर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। मजदूर की मौत से उसकी पत्नी व तीनों बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।