Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsYouth Attacked by Thugs Over Haircut Dispute in Muradabad

नाई की दुकान पर पहले बाल कटाने के विवाद में युवक पर हमला

Moradabad News - मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में बाल कटवाने के दौरान दबंगों ने युवक के भतीजे को कुर्सी से फेंक दिया। विरोध करने पर मारपीट कर रॉड से हमला किया गया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 18 Jan 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में पहले बाल कटाने के लिए दबंगों ने युवक के भतीजे को कुर्सी से उठाकर फेंक दिया। विरोध करने पर मारपीट कर रॉड से हमला कर उसे घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना कटघर के इस्लामनगर करूला निवासी साजिद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 जनवरी को वह अपने भतीजे खिजर को लेकर मोहल्ले में नाई की दुकान पर बाल कटाने गया था। वहां कुछ लड़के मौजूद थे। अपना काम जल्दी कराने को लेकर वो सभी बदतमीजी करने लगे। भतीजे खिजर को कुर्सी से उठाकर फेंक दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। साजिद के अनुसार इस्लामनगर के ही समीर, फहीम और उसके दो अज्ञात साथियों ने मारपीट की है। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें