नाई की दुकान पर पहले बाल कटाने के विवाद में युवक पर हमला
Moradabad News - मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में बाल कटवाने के दौरान दबंगों ने युवक के भतीजे को कुर्सी से फेंक दिया। विरोध करने पर मारपीट कर रॉड से हमला किया गया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।...
मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में पहले बाल कटाने के लिए दबंगों ने युवक के भतीजे को कुर्सी से उठाकर फेंक दिया। विरोध करने पर मारपीट कर रॉड से हमला कर उसे घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना कटघर के इस्लामनगर करूला निवासी साजिद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 जनवरी को वह अपने भतीजे खिजर को लेकर मोहल्ले में नाई की दुकान पर बाल कटाने गया था। वहां कुछ लड़के मौजूद थे। अपना काम जल्दी कराने को लेकर वो सभी बदतमीजी करने लगे। भतीजे खिजर को कुर्सी से उठाकर फेंक दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। साजिद के अनुसार इस्लामनगर के ही समीर, फहीम और उसके दो अज्ञात साथियों ने मारपीट की है। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।