Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsYouth Assaulted for Opposing Abusive Language at Tea Stall in Thakurdwara
चाय की दुकान पर खड़े युवक पर बोला हमला, घायल
Moradabad News - ठाकुरद्वारा में चाय की दुकान पर खड़े अनवार हुसैन को गाली-गलौज का विरोध करने पर दो युवकों ने मारा पीटा। अनवार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 26 Dec 2024 08:47 PM
ठाकुरद्वारा। चाय की दुकान पर खड़े युवक को गाली गलौज का विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तरफ दलपत निवासी अनवार हुसैन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कोतवाली के पास चाय की दुकान के पास खड़ा था, तभी ग्राम दुल्हापुर सवलपुर निवासी युवक ने अपने साथी के साथ आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। अनवार ने इसका विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने अनवार को मारा पीटा, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। अनवार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।