शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, धर्मांतरण के लिए बनाया दबाव
Moradabad News - कटघर क्षेत्र की युवती ने आसिफ पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और कई बार गर्भपात कराया। युवती का कहना है कि आरोपी ने उसे हरिद्वार जाकर हिन्दू बनने का ढोंग करने के लिए मजबूर...
कटघर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने दूसरे समुदाय के युवक आसिफ पर प्रेमजाल में फंसाकर हरिद्वार जाकर हिन्दू बनने का ढोंग रचने। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और कई बार गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी के परिवार वालों ने भी उसका साथ दिया। बाद में धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया और शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आसिफ और उसके परिवार के सात लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना कटघर के पीतलबस्ती चौकी क्षेत्र निवासी युवती ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि चार साल पहले उसकी जान पहचान कटघर क्षेत्र के गांव इमलाख निवासी आसिफ से हुई थी। आसिफ ने पीड़िता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने अलग धर्म का होने की बात कहकर मना कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि आसिफ उसे विश्वास में लेते हुए प्लानिंग के तहत हरिद्वार जाकर हिन्दू धर्म अपनाने का ढोंग किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान जब भी पीड़िता शादी के लिए कहती आरोपी किसी न किसी बहाने से टाल देता। पीड़िता के अनुसार आरोपी के संपर्क से वह कई बार गर्भवती हुई तो आरोपी ने गर्भपात करा दिया। वर्तमान में पीड़िता गर्भवती है। उसने पुलिस को बताया कि बीते 20 दिसंबर को दोपहर दो बजे उसने आरोपी को बुलाकर अपने गर्भवती होने की बात बताई तो उसने एक बार फिर गर्भपात कराने को कहा। मना करने पर गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। इसके बाद आरोपी ने कहा कि उसने साजिश के तहत पीड़िता को जाल में फंसाकर संबंध बनाए हैं। पीड़िता के अनुसार आरोपी आसिफ की मां रुखसाना, चाचा कासिम, भाई इमरान, कासिम तथा कासिम की पत्नी सन्नो, बहनोई मोहम्मद उमर और नासिर ने भी इस साजिश में शामिल होकर उसका उत्पीड़न कराया। पीड़िता के अनुसार आरोपी आसिफ ने उससे कहा कि मैंने और मेरे परिवार वालों ने लव जिहाद करके तुझे मुस्लिम बनाने के लिए जाल में फंसाया था। उसने धर्मांतरण के लिए दबाव भी बनाया। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। सीओ ने बताया कि इस मामले में कटघर थाना पुलिस ने आरोपी आसिफ समेत आठ लोगों पर दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया है। उसके ऊपर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा भी लगाई है। शनिवार को एसएसआई सतेंद्र सिंह उज्ज्वल की टीम ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।