Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsYoung Woman Reports Death Threats from Brothers Over Love Marriage

युवती ने भाइयों से जताया जान का खतरा, दर्ज कराया केस

Moradabad News - सिविल लाइंस के अगवानपुर क्षेत्र की युवती साधना ने अपने भाइयों सचिन, मोनू और प्रिंस के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि उसके भाई उसे और उसके प्रेमी गौरव को जान से मारने की धमकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 16 Jan 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on

सिविल लाइंस के अगवानपुर क्षेत्र की युवती ने अपने भाइयों से जान का खतरा जताया है। युवती का आरोप है कि उसके भाई उसे और उसके प्रेमी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने तीन सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सिविल लाइंस के अगवानपुर चौकी क्षेत्र के मोहल्ला सराय फारुख निवासी साधना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पाकबड़ा क्षेत्र के गांव मोढ़ा तैय्या निवासी गौरव के साथ अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है लेकिन भाई सचिन, मोनू और प्रिंस उसके इस फैसले से खुश नहीं है। आरोपी भाई लगातार उसे और उसके प्रेमी गौरव को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आशंका जताई कि उसके भाई उसे और उसके प्रेमी के साथ अप्रिय घटना कर सकते हैं। इस संबंध में एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर पीड़िता के तीनों सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें