शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो
Moradabad News - गलशहीद निवासी युवती ने कटघर के युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया। युवती का कहना है कि आरोपी ने सात-आठ साल तक उसका शोषण किया और हाल ही में उसे...
शादी का झांसा देकर गलशहीद निवासी युवती से कटघर के युवक ने दुष्कर्म किया। सात-आठ साल से आरोपी उसका शोषण करता रहा। बीते साल अक्तूबर में उसकी अश्लील वीडियो बना ली। शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने मारपीट कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर गलशहीद थाना पुलिस ने आरोपी युवक समेत चार नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है। गलशहीद थाना के असालतपुरा क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बातया कि कटघर के मकबरा पुलिस चौकी के पास रहने वाला बिलाल उर्फ इफ्तेखार ने करीब सात-आठ साल पहले उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। एक दिन आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर शादी करने का भरोस देकर शांत करा दिया। बाद में शादी का झांसा देकर आरोपी ने पीड़िता का शोषण शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार बीते 27 अक्तूबर 2024 को आरोपी इफ्तेखार उर्फ बिलाल ने उसे चेतिया फार्म हाउस पर बुलाया और वहां एक बार फिर शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो भी बना ली। इसके बाद शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। शादी करने से भी इन्कार कर दिया। धमकी दी कि यदि शादी के लिए दबाव बनाया तो वीडियो वायरल करके बदनाम कर दूंगा। उक्त घटना के बाद पीड़िता घर में डरी सहमी रह रही थी। पीड़िता के अनुसार 18 नवंबर 2024 को दोपहर करीब 12 बजे आरोपी इफ्तेखार उर्फ बिलाल, मेराज और उसकी पत्नी नाजिया को लेकर उसके घर आ गया। आते ही आरोपियों ने पीड़िता और उसके परिवार वालों से गाली गलौज की। शोर होने पर आसपास के लोग आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता का आरोप है कि उस घटना के बाद से बिलाल का लखनऊ में रहने वाला बहनोई सिद्दीकी कॉल करके घर वालों को लगातार धमकी दे रहा है। यह भी आरोप लगाया कि बिलाल उर्फ इफ्तेखार ने किसी और लड़की से निकाह कर लिया है। इस संबंध में एसओ गलशहीद सौरभ त्यागी ने बताया कि तहरीर पर आरोपी बिलाल उर्फ इफ्तेखार, मेराज, उसकी पत्नी नाजिया और बहनोई सिद्दीकी पर केस दर्ज किया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।