युवती को इंस्टाग्राम के जरिए फंसाकर किया ब्लैकमेल, केस
Moradabad News - गाजियाबाद में एक युवती को इंस्टाग्राम के जरिए प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल किया गया। आरोपी कुशल यादव ने युवती से लाखों रुपये ठग लिए और शादी का दबाव बनाकर उसकी फोटो वायरल करने की धमकी दी। युवती की मां...
गाजियाबाद में पढ़ाई कर रही युवती को इंस्टाग्राम के जरिए प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल किया और उसके बाद आरोपी युवक ने लाखों रुपये ठग लिए। इसके बाद युवती से शादी करने का दबाव बनाते हुए फोटो वायरल करने शुरू कर दिए। अब युवती की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। क्षेत्र के गांव की निवासी युवती गाजियाबाद में अपनी पढ़ाई को लेकर गई थी, जहां गांव भूड़ करनपुर थाना डिलारी के कुशल यादव पुत्र सुरेश यादव ने टेलीग्राम ऐप से उससे संपर्क किया और मेल-जोल बढ़ाना शुरू कर दिया। मेलजोल के दौरान युवती के साथ कुछ फोटो भी मोबाइल में अपने साथ खींच लिए। युवती जब गांव वापस आई तो कुशल यादव ने युवती से फोन पर संपर्क किया और उसे बुलाकर कहा कि उसके पास फोटोग्राफ है, जिन्हें वह एडिट करके वायरल कर देगा और युवती को बदनाम कर देगा। अगर वह अपने और परिवार की बदनामी नहीं चाहती है तो अपने घर से उसे तीन लाख रुपये नकद लेकर दे। युवती आरोपी के सामने गिड़गिड़ाई और कहा कि इतने पैसे नहीं हैं। इस पर आरोपी घर से जेवर लाने की बात कहने लगा। डरी, सहमी युवती ने 27 मई को घर से मां की चेन और चार चूड़ी, दो सोने की अंगूठी निकालकर आरोपी कुशल यादव को दी। इसके बाद भी आरोपी युवती से कभी पांच हजार तो कभी दस हजार रुपये लेते रहा। इसके बाद जब युवती गुमशुम रहने लगी तो मां ने कारण पूछा तो उसने पूरी बात मां को बताई। इसके बाद मां ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।