सांड के हमले से युवक घायल
Moradabad News - सांड के हमले से कपिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से सांड को भगाकर उसे सुरक्षित किया। कपिल अपने घर वापस लौट रहा था, तभी सांड ने उसे पीछे से हमला किया। उसे 108 एंबुलेंस से...

सांड के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने लाठी डंडे फटकार कर युवक को सांड से बचाकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार को भर्ती कराया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा करीम निवासी कपिल कुमार पुत्र सुरेश रविवार की सुबह मंदिर से अपने घर वापस जा रहा था, तभी रास्ते में पीछे से सांड ने उसे पर हमला बोल दिया और उसे उठाकर सड़क पर पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह लाठी- डंडे फटकार कर सांड से युवक को बचाया। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से उसे नगर के सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।