Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsYoung man s murder in Rampur

रामपुर के केमरी में युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या

Moradabad News - रामपुर के केमरी में एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। गर्दन पर गंभीर चोटों के निशान...

हिन्दुस्तान टीम मुरादाबादWed, 12 Sep 2018 01:23 PM
share Share
Follow Us on

रामपुर। हिन्दुस्तान लाइव टीम

रामपुर में एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। गर्दन पर गंभीर चोटों के निशान हैं। हालांकि, पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही है और गर्दन कटने की वजह पीलाखार डैम पर लगी रैलिंग को बता रही है। उधर, हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

केमरी कस्बा के मौहल्ला सिंघाड़ियान निवासी शब्बीर खां का सबसे छोटा पुत्र जुबैर खां करीब छह माह से कस्बा छोड़कर अपनी बहन के घर पीपलसाना गांव में रह रहा था और वहीं रठौंडा चौराहे पर उसकी बिजली के सामान की दुकान खोल दी थी। मंगलवार की रात केमरी कस्बा के निकट पिलाखार डैम पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला करके उसकी गर्दन को काट दिया और चाकुओं के कई हाथ मारकर उसे मृतक समझकर छोड़ गया। अचानक रास्ते से गुजरने वालों ने खून से लथपथ बेसुध युवक को देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरन्त गंभीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती करायाा। लेकिन हालत गंभीर होने पर पीड़ित ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजन इसे सीधे-सीधे हत्या बता रहे हैं लेकिन, पुलिस का कहना है कि रात के अंधेरे में डैम की रैलिंग से टकराकर गर्दन कट गई और मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने शव पीएम को रखवा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें