Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsYoung Man Murdered by Girlfriend s Family After Caught Together

मुरादाबाद में प्रेमी युगल की पिटाई, युवक की मौत

Moradabad News - डिलारी थाना क्षेत्र के गांव में एक युवक की प्रेमिका से मिलने की कोशिश पर उसके परिजनों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक गंभीर रूप से घायल होकर अपने घर पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई। युवती को भी गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 3 Feb 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
मुरादाबाद में प्रेमी युगल की पिटाई, युवक की मौत

डिलारी थाना क्षेत्र के गांव में रविवार रात प्रेमिका से मिलने गए युवक को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया। आरोप है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रेमिका को भी बेरहमी से पीटा गया। उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डिलारी थाना क्षेत्र के गांव डोलावाला निवासी युवक टाइपिंग सेंटर चलता था। बताया जा रहा है की युवक एक नजदीक की ही रहने वाली युवती से प्रेम करता था। रविवार रात करीब 9 बजे युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया और वह उसके कमरे में चला गया। युवती के कमरे में किसी की आहट होने पर उसके पिता ने दरवाजा खुलवाया तो युवक उसके साथ मिला। बेटी को युवक के साथ देख उसके पिता और अन्य परिजनों ने आपा खो दिया। आरोप है कि परिवार वालों ने युवती और उसके प्रेमी को लाठी-डंडे और लोहे के पाइप से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक किसी तरह प्रेमिका के घर से घायलावस्था में ही भाग कर अपने घर पहुंचा। घटना की सूचना पर डिलारी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को डिलारी सीएचसी ले गई। जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उसे मेरठ मेडिकल कालेज ले गए। दूसरी ओर घायल युवक को उसके परिजन काशीपुर के अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में एसपी देहात कुँवर आकाश सिंह ने बताया कि एक युवक के मौत की सूचना मिली है। पुलिस मामले की  जांच  कर  रही  है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें