Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsYoung Man Found Unconscious on Highway Dies Mental Illness Suspected

बेहोशी की हालत मिले युवक की मौत

Moradabad News - मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक युवक बेहोशी की हालत में पाया गया, जिसकी मृत्यु हो गई। युवक की पहचान शमशुल पुत्र मुतीउर्रहमान के रूप में हुई, जो मानसिक रूप से बीमार था और शनिवार शाम से गायब था। राहगीरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 6 April 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
बेहोशी की हालत मिले युवक की मौत

मूंढापांडे थाना क्षेत्र में हाईवे पर रविवार दोपहर बेहोशी की हालत में मिले थाना नागफनी के युवक की मृत्यु हो गई। सोशल मीडिया पर सूचना वायरल होने के बाद परिजनों ने मौके पर जाकर उसकी शिनाख्त की। जानकारी के अनुसार, चंद्रा ढाबे के पीछे जीरो प्वाइंट के पास रविवार दोपहर दो बजे राहगीरों ने एक युवक (30) वर्ष को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा, जिसकी सूचना पर 108 एंबुलेंस उसे उपचार के लिए सीएचसी मूंढापांडे ले गई, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, परिजनों ने सीएचसी मूंढापांडे पहुंचे और मृत शमशुल पुत्र मुतीउर्रहमान निवासी सैनी वाली गली थाना नागफनी के रूप की। एसएचओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से बीमार था उसका इलाज चल रहा था वह शनिवार शाम से गायब था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें