बेहोशी की हालत मिले युवक की मौत
Moradabad News - मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक युवक बेहोशी की हालत में पाया गया, जिसकी मृत्यु हो गई। युवक की पहचान शमशुल पुत्र मुतीउर्रहमान के रूप में हुई, जो मानसिक रूप से बीमार था और शनिवार शाम से गायब था। राहगीरों...

मूंढापांडे थाना क्षेत्र में हाईवे पर रविवार दोपहर बेहोशी की हालत में मिले थाना नागफनी के युवक की मृत्यु हो गई। सोशल मीडिया पर सूचना वायरल होने के बाद परिजनों ने मौके पर जाकर उसकी शिनाख्त की। जानकारी के अनुसार, चंद्रा ढाबे के पीछे जीरो प्वाइंट के पास रविवार दोपहर दो बजे राहगीरों ने एक युवक (30) वर्ष को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा, जिसकी सूचना पर 108 एंबुलेंस उसे उपचार के लिए सीएचसी मूंढापांडे ले गई, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, परिजनों ने सीएचसी मूंढापांडे पहुंचे और मृत शमशुल पुत्र मुतीउर्रहमान निवासी सैनी वाली गली थाना नागफनी के रूप की। एसएचओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से बीमार था उसका इलाज चल रहा था वह शनिवार शाम से गायब था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।