ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान, परिवार में मचा कोहराम
Moradabad News - मूंढापांडे क्षेत्र में रजेड़ा नदी रेलवे पुल पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। 22 वर्षीय बंटी, जो खेती करता था, शनिवार को अपनी पत्नी को मायके छोड़ने गया था। रविवार सुबह उसने बाइक खड़ी...

मूंढापांडे थाना क्षेत्र में रजेड़ा नदी रेलवे पुल पर रविवार सुबह एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। गांव सलेमपुर निवासी बंटी (22) पुत्र कुंवरपाल गांव में रहकर खेतीबाड़ी करता था। पिता होमगार्ड हैं। दस माह पूर्व उसकी शादी मूंढापांडे के ही गांव नाजरपुर पूर्वी निवासी युवती से हुई थी। बताया गया कि शनिवार को वह पत्नी को बाइक से उसके मायके में छोड़ने गया था। रविवार सुबह लौटते समय दलपतपुर स्थित रझेड़ा नदी पुल के पास बाइक खड़ी की और मोबाइल रखकर पुल पर पहुच गया। सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रेन के आगे कूद गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मूंढापांडे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी। बाद में पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। माना जा रहा है कि घरेलू विवाद के कारण बंटी ने आत्महत्या की है। एसएचओ मझोला राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।