प्रेमिका ने धोखा दिया तो जहर खाकर दी जान
Moradabad News - कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव सौदा निवासी 18 वर्षीय शिव कुमार ने प्रेमिका के धोखे के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक पिछले दो साल से युवती के साथ प्रेम संबंध में था, लेकिन हाल ही में युवती ने दूरी...
थाना क्षेत्र के गांव सौदा निवासी एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। युवक के परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका के द्वारा धोखा देने पर युवक ने यह कदम उठाया है। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव सौंदा निवासी शिव कुमार (18) मजदूरी का काम करता था। आरोप है कि शिवकुमार का पिछले दो साल से गांव की एक युवती से प्रेम-प्रंसग चल रहा था। युवक अपनी प्रेमिका से शादी कर उसके साथ घर बसाने के सपने देख रहा थी। दोनों की चोरी छिपे मुलाकात होती थी। प्रेमिका भी प्रेमी युवक से साथ पहले से शादी करने की कसमें खाती रहती थी, लेकिन कुछ दिनों से प्रेमिका ने शिवकुमार से दूरी बनानी शुरू कर दी, जिससे शिवकुमार परेशान रहने लगा। आरोप है कि प्रेमिका के दूरी बना लेने से वह काफी आहत हो गया था। इसी के चलते उसने दो दिन पहले जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ती गई। परिवार के लोग आनन-फानन में उसको कुंदरकी ले गए, जहां पर उसकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने मुरादाबाद ले जाने की सलाह दी। मुरादाबाद में इलाज के दौरान शिव कुमार की मौत हो गई। शिवकुमार की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं परिवार वालों लड़की पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि युवती ने युवक के गरीब होने के चलते शादी से इंकार कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।