ग्राम प्रधान पर शिकायतकर्ता को अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज
मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में एक युवक गिरीश ने गांव में साफ सफाई की शिकायत की। इसके बाद ग्राम प्रधान तेजपाल ने गिरीश को धमकाना शुरू कर दिया। 26 सितंबर को तेजपाल और उसके साथियों ने गिरीश को...
मुरादाबाद। जिले के छजलैट थाना क्षेत्र में एक युवक को करता को गांव में साफ सफाई न होने की शिकायत करना महंगा पड़ गया। शिकायतकर्ता के मालिक ने आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना छजलैट क्षेत्र के गांव गोपालपुर नत्था नगला ऊर्फ कोकरपुर निवासी भूदेव सिंह ने पुलिस को दी गई तहसील में बताया कि गांव में रहने वाला युवक गिरीश उसके पास नौकरी करता था और उसके घर पर ही रहता था। भूदेव सिंह ने बताया कि बेटी 30 जून को गिरीश ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर गांव के मंदिर से देवस्थान की सफाई करने के लिए शिकायत की थी। जिस पर ग्राम प्रधान तेजपाल गिरीश से रंजिश रखने लगा और आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा। भूदेव सिंह का आरोप है कि बीपी 26 सितंबर को गिरीश उसके गोदाम पर काम कर रहा था। आरोप है कि इसी बीच ग्राम प्रधान तेजपाल अपने साथी हरस्वरूप, दीपक और गौरव के साथ असलहों के बल पर गिरीश को गाड़ी में डालकर ले गए। जिसका अभी तक कोई अता-पता नहीं लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।