Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsYogi Government Announces Salary Hike and Bonus for Outsourced Sanitation Workers in Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री ने बढ़ाया सफाई कर्मचारियों का सम्मान

Moradabad News - स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ की बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन 18 से 20 हजार तक बढ़ाने और कुंभ मेले में सेवाएं देने वाले सफाई कर्मियों को 10000 रुपये बोनस देने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 27 Feb 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री ने बढ़ाया सफाई कर्मचारियों का सम्मान

स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ की बैठक नगर की कोरियान वाल्मीकि बस्ती में हुई, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन 18 से 20 हजार तक किए जाने, और कुंभ मेले मैं सेवाएं देने वाले सफाई कर्मियों को की गई 10000 बोनस की घोषणा के साथ 5 लाख तक का बीमा किये जाने से प्रदेश भर के सफाई कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रदेश प्रमुख महासचिव राजेंद्र सहदेव ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा रचित देश का सर्वोच्च ग्रंथ संविधान का शत प्रतिशत पालन करने वाली अब तक यदि कोई सरकार है तो वह मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है। महिलाओं को विभिन्न पदों पर बैठाकर उन्हें सशक्त किया, इसके अलावा महिला सुरक्षा स्वावलंबन और सम्मान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन्हें सभी जगह प्राथमिकता दी जा रही है। इसी कड़ी में वाल्मीकि सफाई वर्ग को भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पूरे मनोयोग से सम्मान दे रहे हैं, उनका समर्थन और सहयोग कर रहे हैं, इसलिए वाल्मीकि समाज सदैव उनका आभारी रहेगा। बैठक में गजराम सिंह वाल्मीकि, संजीव वाल्मीकि, आजाद रत्नाकर, संजीव टांक, धर्मपाल सिंह,बृजनंदन, नीरज, जीतू प्रेमी आदि ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद अर्पित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें