Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsWorkshop on Water Quality Testing Held at Hindu College Moradabad

कार्यशाला के दौरान बताए पानी टेस्टिंग के तरीके

Moradabad News - हिंदू कॉलेज मुरादाबाद में दो दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन श्रीराम इंस्टीट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च की टीम ने रामगंगा नदी से पानी के सैंपल लेकर जांच की। डॉ. मीनू तलवार ने छात्रों को दूषित पानी, उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 28 Feb 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
कार्यशाला के दौरान बताए पानी टेस्टिंग के तरीके

हिंदू कॉलेज मुरादाबाद में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन शुक्रवार को श्रीराम इंस्टीट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च की टीम ने रामगंगा नदी पर पानी के सैंपल लेने और सैंपल की जांच करने के जानकारी दी। टीम के सदस्यों ने पानी के सैंपल लेकर लगभग 14 पैरामीटर की जांच की। कार्यशाला विभाग ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी दिल्ली के सौजन्य से आयोजित की गई। श्रीराम इंस्टीट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च की सहायक निदेशक डॉ. मीनू तलवार ने छात्र-छात्राओं को रामगंगा नदी के दूषित पानी, उसके शुद्धिकरण और जंतु जगत पर प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। सहयोगी वैज्ञानिक डॉ. राजकुमार सिंह, मानिक गुप्ता और पंकज ने सहयोग किया। हिंदू कॉलेज से कार्यशाला संयोजक डॉ. प्रशांत कुमार, सह संयोजक डॉ. अमित वैश्य, डॉ. बृजेश तिवारी और डॉ. राजीव चौहान साथ छात्रों ने भी हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें