Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsWomen Triumph Over Alcohol Shops Community Relief in Khushhalpur Road

हिन्दुस्तान की मुहिम से मिली हजारों लोगों को राहत, शराब की दुकानें शिफ्ट

Moradabad News - मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। शराब बनाम समाज में की जंग में समाज की जीत हुई। खुशहालपुर रोड पर दो शराब की दुकानों को हटाने की मुहिम में महिलाओं की आवाज ब

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 8 April 2025 12:50 PM
share Share
Follow Us on
हिन्दुस्तान की मुहिम से मिली हजारों लोगों को राहत, शराब की दुकानें शिफ्ट

शराब बनाम समाज में की जंग में समाज की जीत हुई। खुशहालपुर रोड पर दो शराब की दुकानों को हटाने की मुहिम में महिलाओं की आवाज बना आपका अपना लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान। खुशहालपुर रोड की दोनों दुकानें अब बाहर शिफ्ट होने से यहां आसपास रहने वाले करीब पांच हजार आबादी को राहत मिली है। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने पहले खुशहालपुर रोड पर एक नए स्थल पर देशी शराब की दुकान खोले जाने के मामले में महिलाओं की आवाज को उठाया। कई दिनों तक आंदोलनकारी महिलाएं सड़कों पर रहीं। इसके बाद पुरानी अंग्रेजी की शराब की दुकान का विरोध मुखर हो गया। खुशहालपुर रोड से शाहपुर की ओर जाने पर पहले दो दुकानें थीं अब कोई शराब की दुकान नहीं है। गौतमनगर के लोगों ने अंग्रेजी शराब की दुकान को हटाने के लिए विरोध किया। इसे भी हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उठाया। दोनों मामलों में प्रशासनिक अफसरों ने संवेदनशीलता को समझते हुए शराब ठेकों को बाहर करवाया। आबकारी विभाग और पुलिस ने मनोभावों को समझा। इससे प्रीत विहार, विवेकानंद कालोनी, विवेक विहार, खुशहलपुर की करीब पांच हजार आबादी को इसका फायदा मिलेगा। करीब एक किमी रेंज में लोगों ने राहत महसूस की है। रानी, कविता, सीमा, कमलेश, नेहा, शारदा, सीमा, कांति, अंजना समेत तमाम महिलाएं खुश हैं। उनका कहा है कि इस पूरे खुशहालपुर रोड पर लोगों ने राहत की सांस ली है। कई बरसों से लोग इस समस्या को झेल रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें