पति पर लगाया घर से निकालने का आरोप
Moradabad News - शनिवार को मीनू, जो तीन साल की शादीशुदा है, ने पति की गर्भवती प्रेमिका के बारे में बताया। पति ने विरोध करने पर मारपीट की। मीनू ने कांठ थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उसने...
शनिवार की दोपहर को कांठ थाना क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर निवासी मीनू पत्नी रजनीश ने बताया की उसकी शादी को तीन वर्ष का समय हो चुका है। बताया की एक बच्ची भी है। शादी के बाद ही उसे पता चला की उसके पति के संबंध गांव की ही एक युवती के साथ है। पति से इस बात का विरोध करने पर पति मारपीट करने लगा, जिसकी शिकायत कांठ थाने में की गई, जब मामला बढ़ा तो कांठ पुलिस ने मामला महिला थाने में भेज दिया। इसके बाद भी इंसाफ नहीं मिला। विवाहिता ने सीओ कांठ को प्रार्थना पत्र देकर जांच छजलैट थानाध्यक्ष से करवाने की मांग की, जिसे ध्यान में रखकर मामले की जांच को छजलैट थाने में भेजा गया। इसी मामले में विवाहिता ने शनिवार को छजलैट थाने पहुंचकर जांच की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।