बिलारी में झोलाछाप के इंजेक्शन से महिला की मौत
क्षेत्र के गांव नूरुद्दीनपुर गंज में एक महिला को झोलाछाप डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी डॉक्टर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की...
क्षेत्र के गांव नूरुद्दीनपुर गंज में बुखार से पीड़ित महिला को झोलाछाप ने इंजेक्शन लगा दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी झोलाछाप महिला को दूसरे डॉक्टर के यहां महिला को ले गया। लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकार राजेश तिवारी व फॉरेंसिक टीम के अलावा 112 नंबर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। डॉक्टर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बिलारी के गांव नूरुद्दीनपुर गंज निवासी 56 वर्षीय सावित्री पत्नी महेश काफी समय से बीमार थी। गुरुवार शाम वह गांव के ही झोलाछाप रिंकू को दिखाने के लिए उसके क्लीनिक पर गई। इसी बीच रिंकू ने इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही सावित्री गश खाकर गिर गई। कुछ ही पलों के बीच सांसे थम गई। ऐसे में झोलाछाप के हाथ पांव फूल गए। किसी दूसरे व्यक्ति की मदद से वह महिला को बाइक पर बैठकर नरौली के डॉक्टर के यहां ले गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी तो दरोगा विनोद कुमार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी मौके पर मुआयना किया। पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई है। मृतक का के तीन बेटे बाद दो विवाहित बेटियां हैं परिवार में मौत की सूचना पर सभी का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।