Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादWoman Dies After Quack Administers Injection in Nooruddinpur Ganj

बिलारी में झोलाछाप के इंजेक्शन से महिला की मौत

क्षेत्र के गांव नूरुद्दीनपुर गंज में एक महिला को झोलाछाप डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी डॉक्टर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 3 Oct 2024 07:34 PM
share Share

क्षेत्र के गांव नूरुद्दीनपुर गंज में बुखार से पीड़ित महिला को झोलाछाप ने इंजेक्शन लगा दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी झोलाछाप महिला को दूसरे डॉक्टर के यहां महिला को ले गया। लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकार राजेश तिवारी व फॉरेंसिक टीम के अलावा 112 नंबर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। डॉक्टर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बिलारी के गांव नूरुद्दीनपुर गंज निवासी 56 वर्षीय सावित्री पत्नी महेश काफी समय से बीमार थी। गुरुवार शाम वह गांव के ही झोलाछाप रिंकू को दिखाने के लिए उसके क्लीनिक पर गई। इसी बीच रिंकू ने इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही सावित्री गश खाकर गिर गई। कुछ ही पलों के बीच सांसे थम गई। ऐसे में झोलाछाप के हाथ पांव फूल गए। किसी दूसरे व्यक्ति की मदद से वह महिला को बाइक पर बैठकर नरौली के डॉक्टर के यहां ले गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी तो दरोगा विनोद कुमार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी मौके पर मुआयना किया। पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई है। मृतक का के तीन बेटे बाद दो विवाहित बेटियां हैं परिवार में मौत की सूचना पर सभी का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें