प्लॉट की रजिस्ट्री को लेकर महिला को पीटा, घायल
प्लॉट की रजिस्ट्री को लेकर रजिस्ट्री ऑफिस में एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी...
प्लॉट की रजिस्ट्री को लेकर रजिस्ट्री ऑफिस में एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। थाना पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ में भर्ती करवाया है, जबकि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है। कांठ के गुड़ मंडी निवासी सलीम पुत्र अब्दुल शकूर का एक प्लॉट मोहल्ला चौक बाजार कांठ में स्थित है। इस प्लॉट में आधे का हिस्सेदार अफसर पुत्र शकूर भी है। सोमवार को अफसर उसका पुत्र मोहसिन नवाब फहीम पुत्र शरीफ निवासी मोहल्ला पट्टीवाला रजिस्ट्री कार्यालय कांठ में पहुंचे और पूरे प्लॉट की रजिस्ट्री करानी शुरू कर दी। जब इस बात की जानकारी सलीम के बच्चों को हुई तो उनकी पुत्री आफरीन कांठ रजिस्ट्री कार्यालय पर पहुंच गई और उसने रजिस्ट्री का विरोध किया, जिसको लेकर वहां रजिस्ट्री ऑफिस में हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि तीन-चार लोगों ने महिला आफरीन को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहां पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी कांठ यशवीर सिंह पुलिस बल के साथ रजिस्ट्री कार्यालय घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का दौरा कर घटना के बारे में जानकारी ली। गंभीर रूप से घायल आफरीन पुत्री सलीम अहमद को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दबिश दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।