लाइट नहीं आने पर व्यापारी ने किया फोन, बिजली कर्मी ने की अभद्रता
मुरादाबाद। बिजली न आने की शिकायत करने पर विद्युत कर्मचारी द्वारा फोन पर गालियां देने का मामला सामने आया है। इस मामले में अगवानपुर के व्यापार मंडल के...
मुरादाबाद। बिजली न आने की शिकायत करने पर विद्युत कर्मचारी द्वारा फोन पर गालियां देने का मामला सामने आया है। इस मामले में अगवानपुर के व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष ने चौकी पर तहरीर देकर आरोपी विद्युत कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार को अगवानपुर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बंद थी। देर रात इसकी शिकायत नगर के व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने फोन पर बिजली घर पर की। शिकायत सुनने वाले बिजली कर्मी ने समस्या का समाधान करने के बजाए फोन पर ही गालियां देनी शुरू कर दीं। काफी समझाने के बाद भी वह गाली देता रहा। इस मामले में अज्ञात विद्युत कर्मी के खिलाफ पुलिस चौकी पर तहरीर दी है। व्यापारी नेता मोहम्मद शाहिद ने बताया कि इसकी शिकायत विद्युत हेल्प लाइन पर भी की गई है। उधर चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दूसरी ओर विद्युत कर्मी की इस हरकत से व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।