गागन पर सड़क किनारे फड़ लगाने वालों को दौड़ाया
Moradabad News - मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देश पर साप्ताहिक बाजारों को सड़कों पर लगाने से रोका गया। नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने मझोला स्थित गागन के पास कार्रवाई की, जिसमें फड़ विक्रेताओं को सामान हटाने की...

मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देश के बाद भी सड़कों पर साप्ताहिक बाजार लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को मझोला स्थित गागन के पास फड़ विक्रेताओं ने बाजार सजाना शुरू कर दिया। जानकारी पाकर नगर निगम के प्रवर्तन दल के नईम हैदर, राकेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम देखकर सड़क किनारे फड़ लगाने वालों में हड़कंप मच गया। कुछ तो सामान लेकर भागने लगे। टीम के सदस्यों ने एनाउंसमेंट कर सड़क से अपना-अपना सामान हटाने की चेतावनी दी। देखते ही देखते सड़क किनारे लगा बाजार साफ हो गया। कुछ लोगों ने अपना सामान नहीं हटाया। टीम ने उनका सामान जब्त कर लिया। बाद में गुहार लगाने और दोबार सड़क पर फड़ नहीं लगाए जाने का आश्वासन देने पर ही सामान को दिया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि सड़क किनारे साप्ताहिक बाजार किसी भी कीमत पर लगने नहीं दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।