Notification Icon

उमस बढ़ते ही पसीजे बादल, पड़ी बौछार

पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। शहरवासी सुबह और देर रात गुलाबी ठंड का अनुभव कर रहे थे। हालांकि, दो दिन धूप के बाद तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुँच गया। मंगलवार को फिर से बारिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 17 Sep 2024 12:17 PM
share Share

पिछले हफ्ते हुई खूब झमाझम बारिश के असर से मौसम काफी खुशनुमा हो गया था। शहरवासी देर रात और सुबह के समय गुलाबी ठंड महसूस कर रहे थे। दो दिन धूप निकलने से मौसम का मिजाज फिर से बदलना शुरू हो गया था। दिन में तापमान तीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा तो उमस भी बढ़ गई। मंगलवार को सुबह मौसम साफ रहा। पूर्वान्ह के समय गर्मी और इसके साथ उमस भी बढ़ गई, लेकिन दोपहर को मौसम का मिजाज एक झटके में बदल गया। दोपहर डेढ़ बजे बादल छाए और गर्जना भी शुरू हो गई। कुछ ही देर में बारिश की बौछार पड़ी। शहर के कुछ इलाकों में पंद्रह मिनट झमाझम बारिश हुई जबकि, बाकी जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई। शाम चार बजे के बाद आसमान पर फिर काली घटाएं घिरीं और कुछ इलाकों में गरज के साथ बूंदाबांदी हुई। जिसके चलते शाम को मौसम फिर सुहावना हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें