जुकाम, खांसी और बुखार के मरीज बढ़े, ओपीडी 400 पार
ठाकुरद्वारा में मौसम के लगातार बदलाव के कारण वायरल बुखार, खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सक ने बासी खाना न खाने और साफ-सफाई पर ध्यान देने की सलाह दी है। सीएचसी में मंगलवार को 402...
ठाकुरद्वारा। मौसम में लगातार बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ रहा है। ऐसे में वायरल बुखार, खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सक ने कहा कि बासी भोजन न खाएं और साफ-सफाई का विशेष रखें। मंगलवार को सुबह से ही नगर के सीएचसी पर मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी में 402 मरीज देखे गए। सीएचसी के लैब टेक्नीशियन प्रमोद कुमार ने बताया कि यहां आए 18 लोगों की बुखार की जांच की गई, जिसमें टाइफाइड, डेंगू और मलेरिया का कोई व्यक्ति पॉजिटिव नहीं मिला। प्रतिदिन वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजपाल ने बताया कि बासी खाना न खाएं। घर में व आस पास साफ सफाई का ध्यान रखें। पूरे आस्तीन के गर्म कपड़े पहनें और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।