Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsWeather Change in Moradabad Daytime Relief Followed by Cold Nights

चमकदार धूप से गुनगुना दिन, रात को बढ़ी गलन

Moradabad News - मुरादाबाद में सोमवार को मौसम में बदलाव से लोगों को दिन में ठंड से राहत मिली। सुबह धूप खिलने से तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, लेकिन शाम होते ही सर्द हवा ने ठंड बढ़ा दी। अगले दो दिनों में पश्चिमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 13 Jan 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। सोमवार को मौसम के बदले मिजाज ने शहरवासियों को दिन के समय ठंड से राहत का एहसास कराया। सुबह से चमकदार धूप खिलने के चलते तापमान दो डिग्री बढ़ गया। लोगों ने गुनगुने दिन का एहसास किया, लेकिन सर्द हवा का दबदबा बढ़ने से शाम ढलते ही तापमान तेजी के साथ गिरा और गलन बढ़ गई। मुरादाबाद में दो दिन तक सक्रिय रहे पश्चिमी विक्षोभ के निष्क्रिय होने के बाद मौसम विभाग ने सोमवार के लिए काफी घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान जाहिर किया था जिसके विपरीत सोमवार सुबह आसमान साफ रहा और अच्छी चमकदार धूप खिल गई। लोगों ने धूप में बैठकर गुनगुने दिन का मजा लिया। पश्चिमी विक्षोभ के निष्क्रिय होने के बाद पहाड़ों की तरफ से सर्द पछुआ हवा चलना शुरू हो गई जिसके चलते हवा में ठंडक बढ़ गई। अच्छी खिली धूप ने ठिठुरन भरी हवा का असर कम किए रखा, लेकिन, दोपहर ढलते ही तापमान काफी तेजी से गिरना शुरू हो गया। शाम ढलते ही बर्फीली ठंड का असर बढ़ गया। मुरादाबाद में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि, रविवार की तुलना में दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। रात का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

दो दिन बारिश के आसार, बढ़ेगी सर्दी

मुरादाबाद। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ आज से हिमालय क्षेत्र पर सक्रिय हो रहा है जिससे मुरादाबाद समेत पश्चिमी यूपी के मैदानी इलाकों का मौसम एक बार फिर प्रभावित होगा। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार व बुधवार को सुबह के समय कोहरा छा सकता है। दिन में मौसम सामान्यत: साफ रहेगा। गुरुवार और शुक्रवार को आसमान पर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कहीं कहीं हल्की बारिश और कहीं कहीं बूंदाबांदी होने के आसार हैं। आसमान पर बादल छाने और बूंदाबांदी होने से दिन के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें