Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsWeather Alert Rain Forecast in Moradabad Due to Western Disturbance

मुरादाबाद में तीन दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी

Moradabad News - दो दिन साफ रहने के बाद मौसम के फिर बिगड़ने के आसार दो दिन साफ रहने के बाद मौसम के फिर बिगड़ने के आसार मौसम विभाग ने 27 से 29 फरवरी तक बारिश होने का जत

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 24 Feb 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
मुरादाबाद में तीन दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी

काफी तेजी से गर्माहट की तरफ बढ़ रहे मौसम का मिजाज दो दिन के बाद बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में तीन दिन बारिश होने के आसार हैं। आज मंगलवार और कल बुधवार को मौसम पूरी तरफ साफ रहेगा। दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने मुरादाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों के लिए 27 से 29 फरवरी तक यलो अलर्ट जारी किया है। हिमालय क्षेत्र में पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से इन तीन दिनों में मुरादाबाद में बारिश का सिस्टम बन सकता है। आसमान पर बादल छाने और बूंदाबांदी होने से दिन के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर रात के न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें