कुंदरकी व बिलारी विधायक की नाक की लड़ाई में वार्ड 23 सीट फ्री
Moradabad News - मुरादाबाद पंचायत चुनाव में तमाम कोशिशों के बाद सपा इस बार जिला पंचायत के 39 वार्ड में 32 समर्थित प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं छह वार्डों पर अंत तक...
मुरादाबाद पंचायत चुनाव में तमाम कोशिशों के बाद सपा इस बार जिला पंचायत के 39 वार्ड में 32 समर्थित प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं छह वार्डों पर अंत तक सहमति न बनने पर इन वार्डों को फ्री कर दिया गया है। इसमें सबसे दिलचस्प वार्ड 23 और वार्ड 35 है। एक ओर जहां वार्ड 23 से कुंदरकी विधायक के पुत्रवधू मैदान में हैं तो वहीं बिलारी विधायक की भाभी ने पर्चा दाखिल किया है। इधर वार्ड 35 में सपा के पूर्व विधायक रिजवानउलहक की बेगम पर समर्थित प्रत्याशी की सहमति न बनने पर उन्होंने भी अपने स्तर पर पर्चा दाखिल किया है।
सपा ने नामांकन के आखिरी दिन जिला पंचायत के 39 वार्ड में 32 वार्ड में समर्थित प्रत्याशी उतारे। दो महीने की कसरत के बाद भी छह वार्ड ऐसे रहे जिन पर सहमति नहीं बन पाई। इसमें सबसे अहम वार्ड 23 है, जिसमें जहां हाजी रिजवान की बहू सबा परवीन ने नामांकन कराया है। वहीं एक दिन पहले बिलारी विधायक फहीम की भाभी शबनम जहां ने नामांकन कराया। इसके साथ ही वार्ड 35, वार्ड 34,वार्ड 2,8,10 और 31 को फ्री कर दिया है। जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बताया कि 32 वार्ड पर समर्थित प्रत्याशी उतारे हैं। छह वार्ड पर सहमति न होने पर फ्री कर दिया गया। अभी वार्ड 31 को लेकर कोशिश हो रही है। सही तस्वीर 18 अप्रैल को साफ होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।