उप चुनाव : कुंदरकी में कड़ी सुरक्षा में मतदान शुरू
मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और पैरामिलेट्री फोर्स तैनात है। कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक...
मुरादाबाद जिले में कुंदरकी सीट पर आज मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल की है। पैरामिलेट्री फोर्स तैनात है। अफसर भ्रमण कर जायजा ले रहे हैं। बुधवार को मॉक पोल के बाद मतदान शुरू हो गया। कुंदरकी उप चुनाव में भाजपा से रामवीर सिंह, सपा से मोहम्मद रिजवान, बसपा से रफत उल्ला, आसपा से चांद बाबू, एआईएमआईएम से हाफिज मोहम्मद वारिस समेत कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुरादाबाद जिले की इस सीट पर 2022 में निर्वाचित विधायक जियाउर्रहमान के संभल से सांसद चुन लिए जाने के बाद सीट रिक्त हुई थी। उप चुनाव में संवेदनशीलता को देखते हुए यहां काफी रस्साकशी वाला चुनाव है। सुबह सात बजे से मतदान शाम पांच बजे तक मतदान होगा। पांच बजे के बाद उन्हीं मतदाताओं के वोट पड़ेंगे जो बूथों पर कतार में लगे होंगे। कुंदरकी में कतुल 436 बूथों पर मतदान हो रहा है। इस क्षेत्र में कुल 225 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुंदरकी सीट पर सभी की निगाहें हैं। मुख्य दलों के अलावा छह प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जोन और सेक्टरों में ड्यूटी लगाई गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार सक्रिय रह कर आला अधिकारियों को सूचना देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।