Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादVoter Registration Drive in Thakurdwara Officials Mobilized to Ensure No Voter is Left Behind

मतदाता सूचियां के पुनर्रीक्षण के लिए तैनात रहे बीएलओ

ठाकुरद्वारा में रविवार को मतदाता सूचियों के पुनर्रीक्षण के लिए मतदान बूथों पर बीएलओ और पदाभिहित अधिकारी तैनात किए गए। मतदाताओं ने मताधिकार से वंचित न रहने के लिए संपर्क किया और 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 24 Nov 2024 03:28 PM
share Share

ठाकुरद्वारा। मतदाता सूचियां के संक्षिप्त पुनर्रीक्षण के लिए रविवार को मतदान बूथों पर बीएलओ और पदाभिहित अधिकारी तैनात किए गए थे। मतदाताओं ने मतदान से वंचित होने से बचने के लिए यहां संपर्क कर मत बनवाने और पृथक करने के कार्य किया। मतदाताओं को मताधिकार से वंचित न रहने देने के लिए रविवार को मतदान बूथों पर बीएलओ और पदाभिहित अधिकारी तैनात किए गए थे। जिन मतदाताओं की उम्र 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो रही है, ऐसे सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए फार्म भरवाए गए। इसके अलावा जो मतदाता बाहर चले गए हैं या जिन महिला मतदाताओं की शादी होकर वह बाहर चली गई है, उनके नाम मतदाता सूचियां से पृथक कराए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें