ताऊ की राइफल लेकर बनाई वीडियो,वायरल होने पर रिपोर्ट दर्ज
Moradabad News - भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने ताऊ की राइफल के साथ फोटो खिंचवाकर उसे वायरल किया। इस पर राइफल के स्वामी के खिलाफ थाना भगतपुर में रिपोर्ट दर्ज की गई। जांच के दौरान आरोप सही पाए गए,...

भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति को राइफल के साथ फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करना भारी पड़ गया। इस मामले में राइफल स्वामी के विरुद्ध थाना भगतपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। कटघर थाना क्षेत्र के पीतलनगरी निवासी योगेश कुमार ने बहेड़ी रोशनपुर निवासी युवक पर ताऊ की राइफल लेकर फोटो खिंचवाने और बाद में उसे वायरल करने का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में एसआई मदनपाल राणा प्रार्थना पत्र की जांच करने बहेड़ी रोशनपुर गए, तब आरोप सही पाए गए। उप निरीक्षक मदनपाल राणा ने जांच में पाया कि आरोपी हरिनंदन अपने ताऊ देवेंद्र सिंह की राइफल के साथ घूमना मिला किसी ने इसकी फोटो वायरल कर दी गई। इसके बाद राइफल स्वामी देवेंद्र सिंह के विरुद्ध थाना भगतपुर में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।