Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादViolence Erupts in Sambhal Commissioner Reports Control After Arrests

कमिश्नर ने संभल पहुंच संभाली कमान, कहा सब नियंत्रण में

संभल में बवाल के बाद मुरादाबाद के मंडलायुक्त ने स्थिति को नियंत्रण में बताया। उन्होंने कहा कि सर्वे टीम पर हमला हुआ, जिसमें पुलिस ने उन्हें सुरक्षित निकाला। अब तक 15-20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 24 Nov 2024 07:12 PM
share Share

संभल में बवाल की सूचना पर वहां पहुंचकर मुरादाबाद के मंडलायुक्त ने डेरा डाल दिया। उन्होंने कहा कि अब सब कुछ नियंत्रण में है। सर्वे टीम को निशाना बनाया गया। पुलिस ने टीम को सुरक्षित निकाला। अब तक पंद्रह बीस लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिन लोगों की मौत हुई वह मौत हिंसक भीड़ की फायरिंग से होने का दावा उन्होंने किया। देर शाम तक वह संभल के पूरे घटनाक्रम की बारीकी से समीक्षा करते रहे। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि भीड़ ने सामने से पुलिस पर फायरिंग की। सर्वे टीम को पुलिस ने बहां से बचाकर निकाला। हिन्दुस्तान से बातचीत में कमिश्नर ने कहा कि जिन तीन लोगों की मौत हुई है वह उपद्रवियों की गोली का शिकार हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि यहां काफी संख्या में चाकू तमंचे लेकर हमला करने को लोग पहुंचे थे। पथराव और फयारिंग की गई। मंडलायुक्त ने कहा कि करीब पंद्रह बीस लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। संभल में अब सबकुछ नियंत्रण में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें