बच्चों के झगड़े में दो पक्षों के बीच मारपीट
Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर मनसुख में हुकुम सिंह ने शिकायत की कि उसके नाती को रतन सिंह के बच्चों ने पीटा। जब उसकी पत्नी जय देवी शिकायत करने गई, तो रतन और ममता ने उसे भी पीटा। इसके जवाब में ममता...
कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर मनसुख उर्फ धमावली में गांव के ही हुकुम सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी नाती पढ़ने जाती है तो उसको रतन सिंह के बच्चों ने लात घूसों से पीटा। जब उनकी पुत्रवधू जय देवी शिकायत करने गई तो रतन और उसकी पत्नी ममता ने उसे और उसकी पुत्रवधू को लात घूसों से बुरी तरह से पीटा, जिससे उसके गुम चोटें आई। मामले में तहरीर देने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की ममता ने मुकदमा दर्ज कराया कि गांव के ही हुकुम सिंह और जय देवी ने उसे बुरी तरह से पीटा और गालियां दी, घटना के वक्त उसके पति घर पर मौजूद नहीं थे। जान से मारने की धमकी दी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।