Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsViolence Erupts at Wedding Feast Four Women Injured in Brawl

बारात में खाने को लेकर बाराती-घरतियों में चली कुर्सियां- प्लेटें

Moradabad News - थाना क्षेत्र के गदीपुर गांव में एक बारात के दौरान खाना खिलाने के समय बारातियों और घरातियों के बीच विवाद हो गया। इस मारपीट में चार महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 Feb 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
बारात में खाने को लेकर बाराती-घरतियों में चली कुर्सियां- प्लेटें

थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात में खाना खिलाने के दौरान बाराती और घरातियों के बीच जमकर कुर्सी-प्लेटें चली। मारपीट की इस घटना में चार महिलाएं घायल हो गई। बारात में मारपीट की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख मामला शांत हो गया। मारपीट में घायल लोग थाने पहुंचे। पुलिस घायल महिलाओं को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव गदीपुर में गांव से एक युवक की बारात अपने ही गांव में गई थी। इस दौरान बारात में मेहमान खाना खा रहे थे। जानकारों की मानें तो बारात में मेहमानों को खाना खिलाने के दौरान एक युवक के ऊपर सब्जी गिरने से उसके कपड़े खराब हो गए। दोनों पक्षों में जमकर कुर्सियां व प्लेटें चली, जिसमें चार महिलाएं घायल हो गई। वहीं घायलों ने तहरीर में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मारपीट की बात कही। सूचना पर पहुंची पुलिस के मामले को शांत किया और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें