Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsVillagers in Dulhapur Rally Against Rumored Thieves in Nearby Jungle

दुल्हापुर में चोरों की सूचना पर रात भर मचता रहा शोर

Moradabad News - ग्राम दुल्हापुर के ग्रामीण गुरुवार रात भोजन के बाद विश्राम कर रहे थे, तभी जंगल में चोरों की सूचना मिली। इस पर गांव के हजारों लोग लाठी डंडों के साथ जंगल की ओर दौड़े, लेकिन कोई चोर नहीं मिला। रात भर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 7 Feb 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
दुल्हापुर में चोरों की सूचना पर रात भर मचता रहा शोर

क्षेत्र के ग्राम दुल्हापुर के ग्रामीण गुरुवार की रात्रि को भोजन के बाद विश्राम कर रहे थे। गांव के पास के जंगल में ग्रामीणों को चोरों के होने का आभास हुआ। धीरे-धीरे यह खबर रात्रि में ही पूरे गांव में फैल गई। गांव के पास के जंगल में चोरों के होने की सूचना मंदिर में लगे हुए लाउडस्पीकर के द्वारा सभी ग्रामीणों को दी गई। सूचना मिलते ही देर रात्रि को हजारों की संख्या में ग्रामीण लाठी डंडों से लैस होकर जंगल की और दौड़ पड़े। वहां पहुंचकर गन्ने के खेतों में चोरों की तलाश की गई लेकिन वहां पर चोर नहीं मिले। इसके बाद ग्रामीण वापस अपने-अपने घरों को चले गए। रात्रि लगभग बारह बजे गांव में चोरों के होने का फिर से शोर मच गया तथा इस बार चोरों के होने की सूचना मुख्य मार्ग की मिली। रात्रि को फिर से ग्रामीण एकत्रित होकर सुरजन नगर से दुल्हापुर को जा रहे मुख्य मार्ग पर पहुंच गए। यहां पहुंचकर भी ग्रामीणों को कोई चोर नहीं मिला तथा इसी प्रकार रात्रि भर गांव में चोरों के होने का शोर रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें