Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsVillage Meeting in Bahadurpur Addresses Water Issues and Pension Requests

बहादुरपुर में ग्राम चौपाल में सुनीं समस्याएं

Moradabad News - गांव बहादुरपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ, जहां ग्रामीणों ने पानी की समस्या और विधवा पेंशन बनाने की मांग की। खंड विकास अधिकारी ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने की सलाह दी। ग्राम प्रधान ने गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 28 Dec 2024 02:13 AM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताईं। इस बीच उसके समाधान का आश्वासन भी दिया। शुक्रवार को बैठक के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताईं। इस बीच ग्रामीणों ने पानी की समस्या बताई और समाधान करने का अनुरोध किया। विधवा पेंशन बनाए जाने का अनुरोध किया। इसके अलावा ग्रामीणों ने राशन कार्ड बनाने के संबंध में समस्याएं रखीं। चौपाल के दौरान खंड विकास अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक किसान को फार्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी है ताकि उन्हें सरकारी लाभ मिल सके। इस बीच ग्राम प्रधान माजिद हुसैन ने ग्रामीणों को गांव को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया। इस बीच गांव में चले विकास कार्यों का भी जिक्र किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी बिलारी, ग्राम पंचायत सचिव रविंद्र सिंह, पंचायत सहायक जहीर आलम आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें