Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsVillage Council Meeting Announces Chief Minister s Mass Wedding Scheme

ग्राम चौपाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को लेकर दी जानकारी

Moradabad News - ठाकुरद्वारा में ग्राम पंचायत भायपुर और दुल्हापुर द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता ने 23 जनवरी को होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की जानकारी दी। ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 17 Jan 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on

ठाकुरद्वारा। ग्राम पंचायत भायपुर और दुल्हापुर शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता ने आगामी 23 जनवरी को नगर के साधन पैलेस में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के बारे में जानकारी दी। ब्लॉक क्षेत्र के गांव भायपुर और दुल्हापुर में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 23 जनवरी को नगर के साधन पैलेस में होने जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया गया कि 17 जनवरी तक निश्चित रूप से फॉर्म उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया जा चुका है इसलिए ग्रामीण बिना समय गंवाए इस योजना का लाभ उठाने के लिए सक्रिय हो जाएं। इसके अलावा खंड विकास अधिकारी ने जीरो पॉवर्टी का लक्ष्य पूरा करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में विचार रखे। ग्राम पंचायत अधिकारी ऋषिका सिंह , सहायक विकास अधिकारी नो बाहर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें