रामढोल के जुलूस पर खूब बरसा अबीर-गुलाल
Moradabad News - मुरादाबाद में कटघर स्थित डिप्टी साहब के मंदिर से रामढोल जुलूस निकाला गया। श्रद्धालुओं ने अबीर-गुलाल की बौछार की और भगवान श्रीराम की आरती की। जुलूस में शामिल युवाओं ने भक्ति संगीत पर थिरकते हुए होली का...

मुरादाबाद। कटघर स्थित डिप्टी साहब के मंदिर से रामढोल जुलूस निकाला गया। इसमें श्रद्धालु अबीर-गुलाल की बौछार करते रहे। क्षेत्रवासियों ने भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। लोगों श्रीराम की मूर्तियों की आरती की और भगवान के गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इसमें शामिल झांकियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। ढोल और डीजे से प्रवाहित होते भक्ति संगीत पर युवा थिरकते रहे। रामढोल के जुलूस का शुभांरभ नगर विधायक रितेश गुप्ता, मेयर विनोद अग्रवाल, एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त और डा. विशेष गुप्ता ने नारियल फोड़ कर किया। इसके साथ ही होली गीत और जयकारे गूंजने लगे। डीजे से होली गीत तो ढोल की थाप पर लोग झूमने लगे। हर ओर से रंग और गुलाल बरसने लगा। कुछ लोगों ने पुष्प वर्षा कर तो कुछ ने राम ढोल की आरती कर स्वागत किया। जुलूस पचपेड़ा, डिप्टी साहब के अस्पताल,कटघर बीच होली के मैदान स्थित बालाजी दरबार पहुंचा, जहां महंत एवं जगदाचार्य जगत गुरु राघवेंद्री महाराज ने रामढोल की आरती कर स्वागत किया।
इसके बाद जुलूस सिंहमन हजारी, छोटी सब्जी मंडी, मकबरा आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर अटल घाट कटघर के पास स्थित रामगंगा मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। यहां आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। व्यवस्था में अध्यक्ष शिव कुमार सिंह, आरके सूर्य, गोविंद पाल, राम सिंह, श्याम सिंह, सचिन सिंह, बृजेंद्र सिंह, राम बहादुर सिंह,अजय सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।