मंडल में डॉक्टरों की पैंतीस टीमों ने झोलाछाप भी ढूंढे
Moradabad News - मुरादाबाद में बीयूएमएस और बीएएमएस डिग्रीधारकों का सत्यापन करने के लिए 35 डॉक्टरों की टीमें जांच कर रही हैं। नर्स से रेप की घटना के बाद झोलाछाप चिकित्सकों पर नजर रखी जा रही है। जांच रिपोर्ट इस हफ्ते...
मुरादाबाद। मंडल भर में बीयूएमएस और बीएएमएस डिग्रीधारकों का सत्यापन करने के लिए निकली डॉक्टरों की पैंतीस टीमें अपने मिशन के करीब पहुंच गई हैं। इन टीमों ने न सिर्फ तमाम बीयूएमएस और बीएएमएस डिग्रीधारकों के फर्जीवाड़े का पता लगाने का अपना मिशन अंजाम के करीब तक पहुंचा दिया है बल्कि कई झोलाछापों का कच्चा चिट्ठा भी अपने जांच खाते में दर्ज कर लिया है। जनपद के ठाकुरद्वारा में बीयूएमएस डिग्रीधारक द्वारा संचालित अस्पताल में नर्स से रेप की घटना सामने आने के बाद आयुष चिकित्सकों की तरफ से संचालित क्लीनिक व अस्पताल निशाने पर आ गए। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी कार्यालय ने मंडल भर में बीयूएमएस व बीएएमएस डिग्रीधारकों के पंजीकरण व उनके द्वारा संचालित चिकित्सा संस्थानों का सत्यापन करने के लिए पैंतीस डॉक्टरों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ.अमरदीप सिंह नायक ने बताया कि जांच टीमों को सत्यापन करने के लिए जो बिंदु दिए गए थे उनमें झोलाछापों का ब्योरा दर्ज करने का बिंदु भी शामिल था। सभी पैंतीस टीमों की जांच लगभग पूरी हो गई है और उनकी तरफ से जांच रिपोर्ट इसी हफ्ते सौंप दिए जाने की संभावना है।
जांच रिपोर्ट के जरिये मंडल भर में बीयूएमएस व बीएएमएस डिग्रीधारकों के पंजीयन व उनके द्वारा संचालित चिकित्सा संस्थानों से संबंधित कई अनियमितताएं व गड़बड़ी उजागर होंगी वहीं, जनपद में बड़ी संख्या में कथित तौर से क्लीनिक व अस्पताल चला रहे झोलाछापों की कुंडली भी खुलकर सामने आएगी जिसका प्रमाणित ब्योरा जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंप दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।